लूट के लिए सर्राफ पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

सिंधोरा के गरखड़ा गांव के सामने गुरुवार रात करीब 10.30 बजे सराफा कारोबारी को बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। जब कारोबारी शोर मचाते हुए भागा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 5 Feb 2021 03:07 AM
share Share

पिंडरा (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

सिंधोरा के गरखड़ा गांव के सामने गुरुवार रात करीब 10.30 बजे सराफा कारोबारी को बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। जब कारोबारी शोर मचाते हुए भागा तो उस पर फायरिंग की गई। घटना में कारोबारी बाल-बाल बच गया। सूचना पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय देर रात मौके पर पहुंचे। कारोबारी से पूछताछ की। साथ ही आसपास चेकिंग शुरू करा दी गई। एसएसपी ने भी सिंधोरा थाने में व्यापारी से घटना की जानकारी ली।

जौनपुर के केराकत के रत्नाकर वर्मा की ज्वेलरी की दुकान शहर के चांदमारी के पास है। देर रात करीब दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। रात करीब साढ़े दस बजे सिंधोरा के गरखड़ा गांव के पास जब पहुंचे तो पीछे से बाइक से आये बदमाशों ने ब्रेकर के पास ओवरटेकर कर रोकना चाहा। खतरा भांपकर तेज गति से बाइक भगाते हुए थोड़ी दूर बस्ती के पास शोर मचा दिया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें वह बच गये। बदमाश बाइक समेत भाग निकले। व्यापारी ने पुलिस के साथ परिचितों को जानकारी दी। सिंधोरा इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के पास नगदी समेत लाखों रुपये का माल था। बदमाश लूट की नीयत से पीछे लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें