अस्पतालकर्मियों को दें आग बुझाने का प्रशिक्षण
वाराणसी में अग्निशामक और विद्युत सुरक्षा विभाग की टीम ने बीएचयू के अस्पतालों सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने नर्सिंग स्टाफ को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में प्रशिक्षित करने...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अग्निशमन विभाग और विद्युत सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल, मंडलीय, महिला, जिला अस्पताल सहित कई अस्पतालों में निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर अगलगी से बचाव की व्यवस्था देखी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने कि अस्पताल में समस्त नर्सिंग स्टाफ तथा हॉस्पिटल कर्मी फर्स्ट रिस्पांडर होते हैं। ऐसे में वह सभी अग्निशमन उपकरणों को चलाने में प्रशिक्षित हों। उन्होंने कहा कि नीकू और ऑपरेशन थिएटर में इनकूबेटर और अन्य बिजली से चलने वाले मेडिकल संबंधित उपकरणों को समय समय पर चेक कराए जाने के निर्देश दिए। टीम ने भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, होमी भाभा कैंसर अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।