हड़हासराय में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, हड़कंप
Varanasi News - वाराणसी के हड़हासराय में गुरुवार को कॉस्मेटिक की होलसेल दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान और गोदाम का सामान जलकर राख हो गया। 6 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में जॉन...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हड़हासराय (चौक) में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे कॉस्मेटिक की होलसेल की दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान के अलावा पीछे गोदाम में रखा माल भी जलकर राख हो गया। 6 दमकल वाहनों की मदद से 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा। समय रहते भवनस्वामी के परिजनों और अन्य को सुरक्षित निकाला गया।
हड़हासराय में बेनियाबाग उपकेंद्र के ठीक पीछे नावेद कॉम्प्लेक्स है। इससे सटा जॉन सिद्दीकी का दो मंजिला मकान है। मकान के भूतल और प्रथम तल पर कई दुकानें हैं। दूसरी मंजिल पर जॉन सिद्दीकी का परिवार रहता है। प्रथम तल पर हड़हासराय के आसिफ ने किराये पर कॉस्मेटिक की दुकान खोली थी। पीछे के कमरे में गोदाम बनाया था। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे दुकान में रखे कार्टून में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरी दुकान को जद में ले लिया। दुकान से कर्मचारी भागकर गोदाम में पहुंचे और कुछ सामान खिड़की से नीचे फेंकने की कोशिश की। इतनी देर में आग गोदाम की ओर बढ़ने लगी। इससे, आसपास की दुकानदार भी सहम गए। आसपड़ोस के लोग आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए। जॉन सिद्दीकी के परिवार के 12 सदस्यों को सुरक्षित उतारा गया। इधर, सूचना पर दमकल के छह वाहन बेनियाबाग के पार्किंग के गेट की तरफ से एक-एक कर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार का दावा है कि अगलगी में तकरीबन 50 लाख की क्षति हुई।
घनी आबादी में लगी आग से दहशत
हड़हासराय में जहां आग लगी, वहां सघन इलाके में कई दुकानें है। पीछे संकरी गली में भी कई दुकानें हैं। साथ ही ऊपरी मंजिल पर कई परिवार भी रहते हैं। पास ही 7 मंजिला का अपार्टमेंट है। पास में ट्रांसपोर्ट का काम होता है। आग लगने के बाद अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोगों को डर सता रहा था कि आग दूसरे भवनों तक न पहुंचे।
बिजली उपकेंद्र के कर्मचारी भी सहमे
दुकान के ठीक पीछे सड़क पार बेनियाबाग बिजली उपकेंद्र है। सड़क किनारे उपकेंद्र की बाउंड्री से सटे कई ट्रांसफार्मर लगे हैं। घटना के दौरान यह डर भी सता रहा था कि कहीं आग उपकेंद्र के ट्रांसफार्मरों तक पहुंची तो स्थिति और भयावह होगी। उपकेंद्र के कर्मचारी भी आग फैलने की आशंका से सहमे थे। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
लोगों को सुरक्षित निकालने में बने मददगार
ऊपरी मंजिल पर जान सिद्दीकी के परिवार के 12 सदस्य फंसे थे। ऊपर तक आने-जाने के लिए संकरी सीढ़ी ही है। आग लगने के दौरान भुलेटन के नियाज खान, हड़हासराय के जुबैर खान, मिस्टर खान, आसिफ, राशिद, नौशाद, शमशाद, नूर आलम, अदनान समेत कई नौयुवक बचाव में जुट गए। फायरकर्मियों के साथ मिलकर सभी को सुरक्षित नीचे उतारा। मौके पर चौक थाने के पियरी चौकी की पुलिस भी पूरे समय तैनात रही।
‘दुकान तो फिनिश हो गई...
आग पर काबू पाने के बाद दुकान स्वामी और उनके परिजन जले सामान देखकर दुखी थे। उनके ही परिवार का बच्चा पहुंचा, बोला- दुकान तो फिनिश हो गई। अब क्या होगा। लोग बच्चे का चेहरा देख रहे थे।
--------------------------------------------------------------
शार्ट सर्किट खलिहान में भूसा जला
पिंडरा। थाना गांव में गुरुवार सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से खलिहान में भूसा जलकर नष्ट हो गया। खलिहान के ऊपर से गुजरे 440 बोल्ट के तार से निकली चिंगारी भूसे पर गिरने से आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू बाया। किसान अंजनी पांडेय एवं अरविंद पांडेय ने मड़ाई के बाद भूसा खलिहान में रखा था। मौके पर पिंडरा उपकेंद्र के कर्मचारी भी पहुंचे थे। वहीं एसडीओ शुभम जैन ने शार्ट सर्किट से इनकार किया। उधर, किसानों का कहना है कि कई बार तार खलिहान से हटावाने के लिए गुहार लगाई गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हर सीजन में मड़ाई के वक्त अगलगी का भय बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।