जिले में बने 28 हजार 369 नए मतदाता
Varanasi News - वाराणसी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा हो गया है। 28,369 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जबकि 17,135 नाम हटाए गए हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 31,10,793 हो गई है। महिलाओं ने पुरुषों...
वाराणसी, हिटी। विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय की ओर से अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। तीन माह तक चले अभियान के बाद 28 हजार 369 मतदाता जोड़े गए। वहीं 17 हजार 135 वोटरों का नाम काटा भी गया है। इस तरह से अब कुल मतदाताओं की संख्या 31 लाख 10 हजार 793 हो गई है। यदि मतदाता सूची में बढ़ने वालों की बात करें तो 11 हजार 234 वोटर बढ़े हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओऱ से एक अक्तूबर को मतदाता पुनरीक्षण अभियान जारी किया गया था। इसमें नये मतदाताओं को जोड़ने औऱ मृत, दोहराव या किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट हुए लोगों का नाम हटाया गया। अब फर्स्ट वोटर की कुल संख्या 36 हजार 700 पहुंच गई है। वहीं 31 हजार 840 दिव्यांग भी वोटर बन चुके हैं। थर्ड जेंडर की संख्या मतदाता सूची में पूर्व की तरह 150 है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने मतदाता बनने में ज्यादा रुचि दिखाई। आवेदन पत्रों के निस्तारण के बाद जिले में कुल 14963 महिलाओं को नए मतदाता के रूप में तो वहीं 13, 401 पुरुषों को नए मतदाता के रूप में शामिल किया गया है। आमजन के आवेदन के आधार पर मृतक व अन्य जनपदों में रहने वाले 8485 पुरुष व 8646 महिलाओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्तरी विधानसभा में सर्वाधिक 4339 व सबसे कम पिंडरा विधानसभा में 2727 नए वोटर बनें। हालांकि उत्तरी में सर्वाधिक 2479 नाम भी हटाए गए। जनपद में अब दिव्यांग वोटरों की संख्या अब 31 हजार 840 हो गई है।
बूथों पर एक सप्ताह तक रहेगी प्रकाशित मतदाता सूची
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी। मतदाता इसके माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नम्बर-1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही अपने बीएलओ से संपर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं।
अब जनपद में विधानसभावार मतदाता की संख्या
विधानसभा -पुनरीक्षण से पूर्व --पुनरीक्षण बाद
---
पिंडरा----- 370797 -------- 372067
अजगरा-----362358 ---------364876
शिवपुर-----384423 ---------386644
रोहनिया----414792----------416006
वाराणसी उत्तरी -438748--------440608
वाराणसी दक्षिणी- 314575-------315283
कैंटोमेंट -----462722---------463494
सेवापुरी -----351144---------351815
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।