कुएं में गिरकर पांचवीं के छात्र ने तोड़ा दम
जंसा के दीनदासपुर गांव में शनिवार देर शाम 13 वर्षीय विशाल उर्फ चिल्लर की कुएं में गिरकर मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा...
जंसा के दीनदासपुर गांव में शनिवार देर शाम 13 वर्षीय विशाल उर्फ चिल्लर की कुएं में गिरकर मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दीनदासपुर गांव के अखिलेश राजभर किसान हैं। उनका 13 वर्षीय बेटा विशाल उर्फ चिल्लर पांचवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों के मुताबिक शनिवार को विशाल गांव में ही दोस्तों के साथ खेल रहा था। वहां से घर पहुंचने में उसे देर हो गई। देरी से घर पहुंचने पर मां गुड्डी देवी ने उसे फटकार लगा दी।
मां की डांट से खफा होकर विशाल घर से 150 मीटर दूर स्थित कुएं पर जाकर बैठ गया। परिजनों के आवाज देने पर वह जब घर जाने के लिया उठा तो अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने आननफानन में उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले गये। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। विशाल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।