Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFast Track Court Hears Testimony in BHU IIT Student Gangrape Case

बीएचयू गैंगरेप प्रकरण : महिला चिकित्सक का बयान दर्ज

Varanasi News - वाराणसी में फास्ट ट्रैक कोर्ट में बीएचयू आईआईटी की छात्रा के गैंगरेप मामले में गवाह चिकित्सक अनामिका सिंह का बयान दर्ज हुआ। आरोपी कुणाल की जिरह जारी है और अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। पीड़िता के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में शुक्रवार को बीएचयू आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप मामले में गवाह चिकित्सक अनामिका सिंह का बयान दर्ज किया गया। बाद में आरोपी कुणाल की ओर से अधिवक्ता ने जिरह की। इस मामले में जिरह जारी रखते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तिथि नियत की है। एडीजीसी मनोज गुप्ता ने अभियोजन का पक्ष रखा। महिला चिकित्सक अभियोजन की ओर से तीसरी गवाह हैं। उनके जरिये ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया था। इस मामले में पीड़िता के साथ जिरह बाकी है। कोर्ट ने पीड़ित छात्रा को शिक्षण कार्यों के चलते कुछ दिनों के लिए जिरह से छूट की अनुमति दी है। प्रकरण के अनुसार बीएचयू परिसर में एक नवंबर 2023 की रात में आईआईटी की छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। तीनों के खिलाफ लंका थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। तीनों आरोपियों बृजइनक्लेव कॉलोनी, सुंदरपुर निवासी कुणाल पांडेय और जिवधिपुर, बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस समय तीनों जमानत पर बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें