Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFast Track Court Hearing in Nine-Year-Old Rape Case Victim Testifies via Video Conferencing

आस्ट्रेलिया से रेप पीड़ित ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

Varanasi News - वाराणसी में फास्ट ट्रैक कोर्ट में नौ साल पुराने दुष्कर्म मामले की सुनवाई हुई। पीड़िता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराया। मामला 2017 में दर्ज हुआ था, जब विवाहिता को प्रसाद में नशीला...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 15 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
आस्ट्रेलिया से रेप पीड़ित ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फास्ट ट्रैक कोर्ट (द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत में शुक्रवार को नौ साल पहले प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म के लंबित मुकदमे में सुनवाई हुई। सिडनी (आस्ट्रेलिया) में रह रही पीड़िता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थी।

इस दौरान पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया। बाद में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने जिरह की। जिरह जारी रखते हुए अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तिथि तय की गई है। मामले में विवाहिता के पति का बयान हो चुका है। पीड़िता के बयान के लिए ऑस्ट्रेलिया दूतावास के संपर्क कर प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान अभियोजन की ओर से एडीजीसी पवन जायसवाल मौजूद रहे।

क्या था प्रकरण

चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने 27 फरवरी 2017 को काशी विद्यापीठ के कर्मचारी राजेश राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार वह सिडनी से पति के साथ आयी थी। नई दिल्ली से पति हरियाणा स्थित घर चला गया और वह मायके बनारस आ गई। आरोप है कि उसके घर आये राजेश राय ने खाने के लिए प्रसाद दिया जिसे खाने के बाद वह अचेत हो गई। तब राजेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खींची। आस्ट्रेलिया जाकर उसने पति से आपबीती बताई। बाद में बनारस के पुलिस अधिकारी से संपर्क कर दंपति ने घटना की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद विवेचना पूरी कर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें