Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFast Track Court Hearing Delayed in IIT BHU Gangrape Case

गवाह की गैरहाजिरी से टली सुनवाई

Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप मामले की सुनवाई टल गई। गवाह सिपाही मुकेश यादव की अनुपस्थिति के कारण कोर्ट ने नई तिथि 10 फरवरी तय की। घटना 2 नवंबर 2023 को हुई थी, जिसमें तीन आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 4 Feb 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
गवाह की गैरहाजिरी से टली सुनवाई

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में मंगलवार को सुनवाई टल गई। गवाह सिपाही मुकेश यादव के अनुपस्थति होने के कारण सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने गवाही के लिए 10 फरवरी की तिथि तय की है। एडीजीसी मनोज गुप्ता ने कोर्ट में बताया कि गवाह सिपाही मुकेश यादव ड्यूटी पर होने के कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए। बता दें कि बीएचयू परिसर में दो नवंबर 2023 की रात की घटना में लंका पुलिस ने तीनों आरोपियों बृजइंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, बजरडीहा के जिवधिपुर निवासी आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और सक्षम पटेल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों जमानत पर जेल से बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें