बीएचयू गैंगरेप: नहीं हुई सुनवाई, 11 को पड़ी डेट
वाराणसी में फास्ट ट्रैक कोर्ट में आईआईटी बीएचयू की छात्रा के गैंगरेप मामले की सुनवाई टल गई। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण अगली तारीख 11 नवंबर निर्धारित की गई है। पीड़िता वीडियो...
वाराणसी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण अगली तारीख 11 नवंबर पड़ी है। आरोपियों के अधिवक्ता की ओर से पीड़िता से जिरह की कार्यवाही चल रही है। वहीं, एडीजीसी मनोज गुप्ता ने अदालत में अर्जी दी थी कि पीड़िता को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिरह की अनुमति दी जाए। वह बार-बार न्यायालय नहीं आना चाहती। यह मामला लंबित है। प्रकरण के अनुसार बीएचयू में दो नवंबर 2023 की रात में आईआईटी की छात्रा के साथ बाइक सवार तीन आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने तीनों के खिलाफ लंका थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में कुणाल पांडेय,आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और सक्षम पटेल का नाम प्रकाश में आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।