गांवों का भ्रमण करें कृषि वैज्ञानिक
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को किसानों की समस्याओं को समझने के लिए गांवों का दौरा करना चाहिए। उन्होंने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में सब्जी...
वाराणसी, हिटी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि शोध और टेक्नोलॉजी का लाभ किसानों को सीधे तभी मिलेगा जब कृषि वैज्ञानिक लैब से निकलकर गांवों का भ्रमण करेंगे। किसानों की समस्याओं का मौलिक अध्ययन करने के बाद बेहतर शोध और समाधान निकाला जा सकता है। वह शनिवार को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) जक्खिनी का भ्रमण करने के बाद बैठक कर रहे थे। अपने दो दिनी दौरे शाम करीब चार बजे आईआईवीआर परिसर पहुंचे राज्यमंत्री ने संस्थान में संचालित सब्जी शोध परियोजनाओं की समीक्षा की। अनुसंधान प्रक्षेत्र और प्रयोगशालों का भी भ्रमण किया। संस्थान की ओर से सब्जियों की विभिन्न उन्नत किस्मों और तकनीकों की जानकारी ली। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अनंत बहादुर सहित अन्य वैज्ञानिकों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सब्जियां देश के पोषण सुरक्षा की गारंटी हैं और किसानों को लाभ देने में सक्षम हैं। उन्होंने ग्राफ्टिंग, ब्रिमाटो और पोमेटो जैसी तकनीकों, मिर्च, बैंगन, टमाटर आदि सब्जियों की उन्नत किस्मों एवं जैविक औऱ प्राकृतिक खेती के लिए हुए कार्यों की सराहना की। केंद्रीय राज्य मंत्री संस्थान परिसर में पौधरोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। संचालन डॉ नीरज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन फसल सुरक्षा के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नाथ सिंह ने किया। संस्थान के पीएमई सेल के अध्यक्ष डॉ. एस के सिंह, डॉ. डीपी सिंह, राकेश दूबे आदि वैज्ञानिक मौजूद रहे।
किसानों में वितरित किया गया मिनी किट
वाराणसी। कलेक्टरी फार्म स्थित बहुद्देशीय किसान कल्याण केंद्र पर शनिवार को ब्लॉक के किसानों को चना और हाइब्रिड सरसों के बीज का मिनी किट वितरित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किसानों से आह्वान किया कि खेतीबारी संबंधित कोई समस्या होने पर किसान यहां संपर्क करें ताकि समस्या का निदान हो सके। उप कृषि निदेशक अखिलेश सिंह ने सरसों की फसल में एलो ट्रैप यंत्र का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में रमसीपुर, मिसिरपुर, ककरहिया, सगहट समेत विभिन्न गांवों के किसानों मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।