परिवार नियोजन के प्रति किया जायेगा जागरूक
Varanasi News - वाराणसी में 18 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार विकास अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को...
वाराणसी। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतरगत 18 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार विकास अभियान का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करना है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि जनपद के अंतर्गत सभी जिला इकाई तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस अभियान के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। पुरुषों एवं महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। आरोग्य आयुष्मान केन्द्रों पर सास, बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित होगा। इस दौरान मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।