पटरियों की खुदाई से मलदहिया से सिगरा तक लगा जाम

चौड़ीकरण के लिए सिगरा से मलदहिया तक दोनों ओर खोदी गई सड़क की पटरी जाम का कारण बन रही हैं। सोमवार को भी इस मार्ग पर पूरे दिन जाम लगा रहा। जाम देखकर लोगों ने गलियों का रूख किया, थोड़ी देर बाद वहां लंबी...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Tue, 25 Sep 2018 04:15 PM
share Share
Follow Us on

चौड़ीकरण के लिए सिगरा से मलदहिया तक दोनों ओर खोदी गई सड़क की पटरी जाम का कारण बन रही हैं। सोमवार को भी इस मार्ग पर पूरे दिन जाम लगा रहा। जाम देखकर लोगों ने गलियों का रूख किया, थोड़ी देर बाद वहां लंबी कतार लग गई।  

सिगरा से लेकर मलदहिया तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है। रविवार देर रात सड़क के दोनों तरफ पटरियों की खुदाई कर दी गई। सुबह तो ट्रैफिक ठीक रहा, लेकिन 11 बजे के बाद वाहनों का दबाव बढ़ने लगा। लल्लापुरा और विद्यापीठ की ओर से आने वाले वाहन, इधर मलदहिया और सिगरा के बीच चलने वाहनों से ईदगाह के सामने जाम लग गया। लोग जल्दी निकलने के चक्कर में बेतरतीब वाहन चलाने लगे। देखते ही देखते लंबा जाम लगा गया। जिससे लोग पूरे दिन निजात नहीं पा सके। जिसका असर रथयात्रा तक रहा।

प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण के काम में एक धार्मिक स्थल की दीवार बीच में आ रही है। धार्मिक स्थल की कमेटी से बात चल रही है। यदि दीवार 10 मीटर पीछे खिसक जाती है तो सड़क काफी चौड़ी हो जाएगी और जाम से निजात मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें