बीएचयू: सीएचएस की प्रवेश परीक्षा में बैठे 9023 विद्यार्थी
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू से संबद्ध सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज और गर्ल्स स्कूल की कक्षा-11 जीव विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा में 9023 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कुल 12,284 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। कक्षा-11 गणित वर्ग...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू से संबद्ध सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज और गर्ल्स स्कूल की प्रवेश परीक्षा में शुक्रवार को कुल 9023 छात्र-छात्राएं बैठे। बीएचयू सहित शहर में 25 केंद्रों पर कराई गई कक्षा-11 जीव विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा में कुल 12,284 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। शनिवार को कक्षा-11 गणित वर्ग और रविवार को कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा होगी। दोनों कक्षाओं के लिए कुल 60,823 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। बीएचयू से संबद्ध स्कूलों के लिए प्रवेश आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च तक चले। कक्षा 11 में गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के लिए लगभग 38 हजार आवेदन आए। कक्षा-9 के लिए 22,077 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए।
शुक्रवार को 25 केंद्रों पर सुबह 8 से 10 बजे तक हुई कक्षा-11 जीव विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 9023 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इससे पहले 7 मई को चार केंद्रों पर हुई कक्षा-11 कला वर्ग की प्रवेश परीक्षा में कुल पंजीकृत 3242 अभ्यर्थियों में 2398 ने परीक्षा दी। गुरुवार को कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में पंजीकृत 2977 अभ्यर्थियों में 2127 ने परीक्षा दी। शनिवार को कक्षा-11 गणित वर्ग की परीक्षा जिले के 38 केंद्रों पर होगी। इसमें 20,243 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। रविवार को कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 22,077 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।