Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीEnthusiasm in the elderly crowds gathered for the vaccine by paying money

बजुर्गों में दिखा उत्साह, पैसा देकर टीका के लिए उमड़ी भीड़

कोरोना का टीका लगवाने के लिए सुबह ही केंद्र पर पहुंच गए थे

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 2 March 2021 03:23 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में सोमवार को आम लोगों को टीका लगाया गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपध्याय अस्पताल, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और कबीरनगर स्थित किड्स मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में 60 व उससे अधिक उम्र के लोगों को और 45 से 60 उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को टीका लगाने की व्यवस्था की थी। पहले दिन टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखा। कई बुजुर्ग सुबह आठ बजे ही अस्पताल पहुंच गए थे। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही इन केंद्रों पर भीड़ दिखी। कई बुजुर्गों ने किड्स मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में 250 रुपये देकर टीका लगवाया। प्रस्तुत है तीनों केंद्रों की लाइव रिपोर्ट...

जिला अस्पताल

समय : 9.30 बजे

लोग पहुंच गए नहीं पहुंची वैक्सीन

वाराणसी। पांडेयुपर स्थित पं. दीन दयाल उपध्याय अस्पताल में टीका लगवाने के लिए बुजुर्ग सुबह 8.30 बजे ही पहुंचने लगे थे। नौ बजे तक रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ था। कुछ देर बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। इसके बाद जब बुजुर्ग टीकाकरण कक्ष पहुंचे तो वहां पर वैक्सीन नहीं आई थी। करीब 10.30 बजे वैक्सीन लाई गई। इसके बाद पहला टीका श्रीनगर कॉलोनी निवासी चांद सिंह को लगा। दिनभर टीकाकरण लिए लोग आते रहे।

सर सुंदरलाल अस्पताल

समय 10.30 बजे

कोविन एप में आई दिक्कत

वाराणसी। बीएचयू में टीकाकरण के लिए सुबह रफ्तार धीमी थी। सुबह नौ बजे तक वैक्सीन पहुंचा दी गई थी। जब कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ तो शुरुआत में दिक्कत आ रही थी। हालांकि बाद में फिर रजिस्ट्रेशन होने लगा। वहां पहला टीका 65 वर्षीय काशीनाथ को लगा था। दोपहर 12 बजे तक वहां पर 10 लोगों को टीका लगा था। टीकाकरण के बाद कई बुजुर्ग वहां पर सेल्फी भी ले रहे थे। केंद्र पर टीका लगवाने के लिए 80 वर्ष तक के बुजुर्ग भी पहुंचे थे। टीका लगवाने के लिए वे काफी उत्सुक थे।

किड्स हॉस्पिटल

समय : 11.00 बजे

लाइन में लगकर लगवाया टीका

कबीर नगर स्थित किड्स हॉस्पिटल में 250 रुपए में टीका लगाया जा रहा था। इसके बाद भी बुजुर्गों में ऐसा उत्साह था कि लोग लाइन में लगकर टीकाकरण कक्ष में पहुंचे। कई लोग बिना कागजात के भी टीका लगवाने पहुंचे थे। हालांकि बाद में उन्होंने कागजात मंगाए और रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें टीका लगाया गया। लोगों के उत्साह का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दोपहर तीन बजे तक 60 लोगों को टीका लग चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें