बिजली विभाग के जेई को दीवान ने पीटा, दी तहरीर
चोलापुर के आयर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता पंकज चौहान ने गोसाईपुर पुलिस चौकी के दीवान नीरज राय पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दीवान ने उन्हें गालियाँ दीं और वाहन से उतारकर पीटा। घटना के...
चोलापुर, संवाद। आयर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता पंकज चौहान ने चोलापुर थाने में मारपीट की तहरीर दी है। बताया कि गोसाईपुर पुलिस चौकी के दीवान नीरज राय ने वाहन से उन्हें उतारकर पीटा। जेल भेजने की धमकी दी। जेई ने बताया कि गोसाईपुर गांव से होकर गुजरने वाली एलटी लाइन टूट गई थी। इसे शनिवार दोपहर जोड़ने के लिए उन्होंने लाइनमैन भेजा। इसी गांव के एक मनबढ़ ने लाइनमैन को तार नहीं जोड़ने दिया। इस पर उन्होंने थानाध्यक्ष चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे से शिकायत की। थानाध्यक्ष ने गोसाईपुर चौकी पर जाकर पुलिस से मिलने के लिए कहा। जेई ने बताया कि जब वह गोसाईपुर चौकी पर पहुंचे, वहां मौजूद दीवान नीरज राय उन्हें गाली गलौज देने लगे तथा उन्हें वाहन से उतारकर पीट दिया। इस दौरान गांव का मनबढ़ भी चौकी पर मौजूद था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।