Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीEmployees on ditching CBI inquiry into murder of DLW employee

डीरेकाकर्मी की हत्या की सीबीआई जांच को लेकर धरने पर कर्मचारी

बीती रात डीरेकाकर्मी टीके मुकेश की हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह रेलकर्मी धरने पर बैठ गए। डीरेकाकर्मियों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि जब तक प्रशासन इस पर निर्णय नहीं लेता तब तक धरने...

कार्यालय संवाददाता वाराणसी Wed, 24 Jan 2018 01:27 PM
share Share

बीती रात डीरेकाकर्मी टीके मुकेश की हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह रेलकर्मी धरने पर बैठ गए। डीरेकाकर्मियों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि जब तक प्रशासन इस पर निर्णय नहीं लेता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चरी से निकालने की कोशिश की जिसका कर्मचारियों ने तीखा विरोध किया। बाद में कर्मचारियों ने मर्चरी हाउस पर ताला जड़ दिया। घटना को लेकर डीरेका में तनाव व्याप्त है। कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर रखा है। धरनारत कर्मचारियों को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मनाने में जुटे हैं। 

मंगलवार की रात 10.10 बजे टीके मुकेश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह डीजल रेल इंजन कारखाना से अपने घर लौट रहे थे। आवास के ठीक सामने कार से उतरते ही घात लगाए हमलावरों ने उन पर अत्याधुनिक असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने के बाद फरार हो गए। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें