Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsElectricity Department pensioners exempted from going to the treasury

बिजली विभाग के पेंशनरों को कोषागार जाने से छूट

Varanasi News - बिजली विभाग के पेंशनरों को खुद के जीवित होने का स-शरीर प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार जाने से छूट मिल गई है। अब वे ईमेल के जरिए जीवित होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 8 May 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग के पेंशनरों को कोषागार जाने से छूट

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

बिजली विभाग के पेंशनरों को खुद के जीवित होने का स-शरीर प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार जाने से छूट मिल गई है। अब वे ईमेल के जरिए जीवित होने का प्रमाणपत्र भेज कर अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में निदेशक, कोषागार ने सभी जिलों के मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्युत पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके वाही ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के माध्यम से जिलाधिकारी से अनुरोध किया था कि वे पेंशनरों को कोषाधिकारी कार्यालय जाने से छूट दिलाएं।

डीएम को भेजे पत्र में वाही ने बताया था कि कोरोना संक्रमण के चलते बहुत से पेंशनर जीवित होने का प्रमाण देने के लिए कोषागार नहीं पहुंच सके हैं। इससे उनकी पेंशन रूक सकती है। डीएम के पत्र पर निदेशक कोषागार ने दिशानिर्देश जारी किया है। निदेशक के दिशानिर्देश के अनुसार पेंशनरों के हस्तलिखित प्रार्थनापत्र, सभी जरूरी जानकारियों से पूर्ण निर्धारित प्रपत्र की स्कैन कापी ईमेल के जरिए कोषागार को भेजी जा सकती है। वहां उनके हस्ताक्षर व अन्य तथ्यों का मिलान कर मार्च से जून-2021 के बीच पेंशन का भुगतान होगा। जून के बाद पेंशनरों की कोषागार में उपस्थिति अनिवार्य होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें