एक साथ तीन डिविजनों में अभियान, 853 बिजली कनेक्शन की जांच
Varanasi News - वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने तीन डिविजनों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 853 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। 43 कनेक्शनों में अधिक लोड पाया गया, 5 उपभोक्ताओं को...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से नामित अफसरों ने रविवार को अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया के नेतृत्व में एक साथ तीन डिविजनों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भेलूपुर डिविजन के जंगमबाड़ी में, चौकाघाट डिविजन के दालमंडी और मढ़ौली डिविजन के श्रीराम नगर और रानपुर इलाके में चेकिंग की गई। तीनों जगह चले अभियान में 853 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। इसमें 43 में अधिक लोड मिलने पर मौके पर ही भार वृद्धि कराई गई। नौ संयोजनों को घरेलू से वाणिज्यिक में परिवर्तन किया गया। 11 वाणिज्यिक विधा के नए संयोजन दिए गए। 185 बकायेदारों से मौके पर 16.43 लाख की धनराशि जमा कराई गई।
11 मीटर परिसर से बाहर लगाए गए। पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिसपर 22 हजार शमन राशि एवं लगभग 2.21 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। 65 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। अभियान अधिशासी अभियंता अशोक कुमार शर्मा, आशीष सिंह, अनिरुद्ध चौरसिया, अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, कुमार सौरभ शुभम पांडे, अधिशासी अभियंता (परीक्षण ) उमेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी अनिल सिंह, जितेन्द्र प्रसाद, रवि आनंद, गुलाब चंद थे। 23 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा वाराणसी/चिरईगांव। विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता राम अवतार के निर्देश पर रविवार को हॉट स्पॉट एरिया में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत वितरण खंड चिरईगांव के अधिशासी अभियन्ता भारत भूषण राय के नेतृत्व में 217 कनेक्शन चेक किए गए। इमसें 23 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। 17 उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया गया। चार उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। अधीक्षण अभियंता राम अवतार ने बताया कि सोमवार को भी अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अभियान में उप खण्ड अधिकारी विक्रान्त कुमार, अजीत कुमार, शुभम् जैन, अभिजीत कुमार, विरेन्द्र यादव, सौरभ आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।