खोजवां इलाके में बिजली संविदाकर्मी की गोली मारकर हत्या
खोजवां के सरायनंदन दशमी में शनिवार रात करीब दस बजे शंकुलधारा उपकेंद्र पर तैनात संविदा बिजलीकर्मी राजेश विश्वकर्मा (29) पुत्र श्यामसुंदर की गोली...
वाराणसी। हिन्दुस्तान संवाद
खोजवां के सरायनंदन दशमी में शनिवार रात करीब दस बजे शंकुलधारा उपकेंद्र पर तैनात संविदा बिजलीकर्मी राजेश विश्वकर्मा (29) पुत्र श्यामसुंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय राजेश अपनी बाइक से सुंदरपुर के झमरहवा स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था। पास स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपित की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। देररात कप्तान अमित पाठक मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना का कारण देर रात तक पता नहीं चल सका।
सुंदरपुर सब्जी मंडी से करीब एक किलोमीटर दूर सरायनंदन दशमी के पास पहले ही आरोपित राजेश का इंतजार कर रहा था। जैसे ही राजेश आया, उसे मुक्का मारकर रोका और गिरा दिया। फिर सिर पर निशाना कर दो गोली मारी। एक गोली राजेश के सिर में लगी। इसके बाद आरोपित युवक पास के रास्ते से निकल गया। फुटेज में वह सिर व मुंह पर मफलर बांधे हुए था, जिससे चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका। इधर, गोली लगने के बाद राजेश किनारे नाली के पास गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने राजेश को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जान-पहचान वाला ही है हत्यारा!
खोजवां के सरायनंदन दशमी में संविदा बिजलीकर्मी की हत्या करने वाला युवक उसका कोई जान-पहचान वाला ही है। भेलूपुर पुलिस के मुताबिक, फुटेज में दिख रहा है कि हत्या के कुछ देर पहले ही युवक आया और वहां आसपास खड़े होकर सुंदरपुर से आने वाले रास्ते की ओर बार-बार निगाह बनाए हुए था। जैसे ही राजेश आते दिखा, उसने हमला करते हुए गोली मार दी। घटनास्थल पर पुलिस को एक खोखा मिला।
शंकुलधारा उपकेंद्र पर राजेश पिछले चार से पांच साल से काम करता था। ज्यादातर उसकी ड्यूटी रात की होती थी। ऐसे में हत्या करने वाले युवक को पता था कि राजेश इसी रास्ते से 10 बजे के आसपास गुजरता है। पुलिस शंकुलधारा उपकेंद्र के अवर अभियंता व उसके अन्य साथियों से भी पूछताछ में जुटी है। उधर, घटना के बाद मौके पर कप्तान के अलावा एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी, भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय समेत आसपास की पुलिस पहुंच गई। आससास के लोगों से पुलिस अधिकारियों ने बात की। इसके बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां मौजूद राजेश के परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने राजेश का मोबाइल कब्जे में लिया है।
पत्नी बेसुध, दो साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया
राजेश दो भाइयों व दो बहनों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई रवि साथ में रहता था। शनिवार रात 9.30 बजे तक सब ठीकठाक रहा। रात भोजन करने के बाद वह ड्यूटी के लिए निकला। राजेश की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी कोमल बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। दो साल का बेटा मनीष के सर से पिता का साया उठ गया। राजेश की मां दुर्गावती की एक साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। राजेश की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। घर की पूरी जिम्मेदारी राजेश के कंधे पर थी।
साहब हमारी किसी से दुश्मनी नहीं
ट्रामा सेंटर पर पहुंचे पिता और परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वे गरीब परिवार से हैं। मेहनत-मजदूरी कर गृहस्थी चलती है। राजेश की भी किसी से दुश्मनी नहीं थी। न जाने किसने परिवार को इतना बड़ा गम दे दिया। पिता हत्या करने वालों को न छोड़ने की बात बार-बार कह रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।