Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsElderly Woman Dies After Mistaking Pesticide for Cough Syrup

बलिया : खांसी की दवा समझ पी लिया कीटनाशक, सास की मौत, बहू गंभीर

Varanasi News - मनियर के बड़सरी जागीर में 80 वर्षीय फुलवसिया और उनकी 55 वर्षीय बहू ने खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां फुलवसिया की मौत हो गई और बहू की हालत गंभीर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

-बड़सरी जागीर की रहने वाली थीं 80 साल की फुलवसिया -बुधवार की रात घटना, जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज

मनियर (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। खांसी की दवा समझकर सास-बहू ने कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पर इलाज के दौरान सास की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत गंभीर बनी हुई है।

मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर निवासी 80 वर्षीय फुलवसिया देवी और उनकी बहू 55 वर्षीय धुनिया को खांसी-सर्दी थी। परिजनों के अनुसार रात में उन्होंने रिहायशी झोपड़ी में रखे कीटनाशक (बैगन पर छिड़कने की दवा) को खांसी का सीरप समझकर ढक्कन पी लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत खराब होने लगी तो परिजन परेशान हो उठे। महिलाओं ने दवा की शीशी परिवार वालों को दिखाई तो पता चला कि दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को फुलवसिया ने दम तोड़ दिया। घरवालों का कहना है कि कीटनाशक और खांसी की दवा की शीशी आसपास ही रखी गई थी। भूलवश दोनों महिलाओं ने कीटनाशक को ही दवा समझकर प्रयोग कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें