दुबई के यात्री के पास मिला सोना

खाड़ी देशों से आने वाले विमान से सोना तस्करी अब भी जारी है। सोमवार देर रात दुबई से आये विमान के यात्री के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 23 March 2021 09:32 PM
share Share

बाबतपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

खाड़ी देशों से आने वाले विमान से सोना तस्करी अब भी जारी है। सोमवार देर रात दुबई से आये विमान के यात्री के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 427.600 ग्राम सोना पकड़ा। इसकी कीमत 19 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है। कस्टम विभाग ने लिखापढ़ी कर सोना जब्त कर लिया। यात्री को छोड़ दिया गया।

वंदेभारत मिशन के तहत आने वाले विमान से मुरादाबाद के यात्री को बॉडी स्कैनर से गुजारा गया। उसके अंडरगारमेंट में कुछ धातु होने की आशंका पर रोक लिया गया। अंडरगारमेंट में भीतर की तरफ से सोने की महीन पत्तर सिली हुई मिली। मंगलवार दिन में अधिकारियों ने उसे निकलवाया। उसका तौल कराया। कीमत 20 लाख रुपये से कम पाये जाने पर यात्री को छोड़ दिया गया। जबकि सोना जब्त कर लिया गया।

दूसरे यात्री के पास से मिला तीन किलो केसर

इसी विमान से आये जौनपुर के शाहगंज के यात्री के पास से लड़कियों के लिए लाये गये सूट के भीतर केसर छिपाकर रखा मिला। 12 पीस सूट के भीतर 12 पैकेट केसर मिले। इनका वजन 250 ग्राम था। इसके अलावा एक आईफोन भी मिला। केसर के कागजात नहीं थे। आईफोन के संबंध में सही जानकारी नहीं हो सकी। कस्टम विभाग ने केसर और आईफोन जब्त कर लिया। यात्री को छोड़ दिया गया।

वाराणसी एयरपोर्ट पर इस साल हुई सोने की तस्करी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से 28 जनवरी को आए दो विमान यात्रियों से एक किलो से अधिक सोना बरामद किया गया है। दूसरे विमान यात्री के पास से करीब ढाई किलो सोना मिला था। वही पांच फरवरी को शारजाह से आए विमान यात्री के पास से 350 ग्राम सोना बरामद हुआ था। 19 फरवरी शारजाह से आई महिला यात्री के पास से 355 ग्राम सोना बरामद हुआ था। 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यात्री के पास से रुद्राक्ष की माला से 167 ग्राम सोना बरामद हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें