Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDrunken husband attacked wife with tangari

शराबी पति ने पत्नी पर टंगारी से किया हमला

Varanasi News - डोमरी गांव में गुरुवार देर शाम शराबी बेचू लाल ने पत्नी मीरा देवी (50) से मारपीट कर ली। मीरा देवी ने विरोध किया तो टंगारी से मीरा के सिर पर वार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 20 Feb 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

रामनगर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

डोमरी गांव में गुरुवार देर शाम शराबी बेचू लाल ने पत्नी मीरा देवी (50) से मारपीट कर ली। मीरा देवी ने विरोध किया तो टंगारी से मीरा के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद शरीर पर भी कई जगह मारकर जख्मी कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद बेचू लाल भाग गया। कुछ देर बाद घर पहुंचे मीरा के पुत्र विक्की ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों के अनुसार मीरा देवी की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने विक्की साहनी की तहरीर पर उसके पिता पर जानलेवा हमला, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बेचू लाल की तलाश शुरू कर दी है। मजदूरी करने वाला बेचू लाल पत्नी पर शक करता है। इसलिए उसे मारता है। मीरा देवी के पांच पुत्र हैं। सभी मजदूरी व मछली मारकर जीविकोपार्जन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें