Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDr B R Ambedkar Jayanti Celebrated by All India SC-ST Employees Association in Varanasi

बाबा साहेब ने सर्वहारा वर्ग को मूलभूत अधिकार दिलाया

Varanasi News - वाराणसी में ऑल इंडिया एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन ने डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बाबासाहेब के योगदान को सराहा। अध्यक्ष बच्चू लाल ने उनके जीवन दर्शन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 3 May 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब ने सर्वहारा वर्ग को मूलभूत अधिकार दिलाया

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑल इंडिया एससी-एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के लहरतारा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक (एनईआर, वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बाबासाहेब ने दलित, शोषित, पिछड़ों, महिलाओं समेत सर्वहारा वर्ग को मूलभूत अधिकार दिलाया। अध्यक्षता करते हुए जोनल अध्यक्ष बच्चू लाल ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के महामंत्री अशोक कुमार रहे। इस मौके पर मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह और जोनल महामंत्री रामप्रकाश के अलावा अशोक कुमार, आनंद कुमार, अभय कुमार, अखिलेश कुमार पांडेय, राकेश पाल, बीएन यादव, सर्वेश पांडेय, नवीन कुमार आदि ने भी विचार रखे।

संचालन प्रमोद कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें