‘गर्मी खत्म हो जाएगी तब एसी बनवाएंगे
Varanasi News - वाराणसी के डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का आकस्मिक दौरा किया और आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए आयुष मित्रों को चेतावनी दी। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार शुक्रवार दिन में 3 बजे अचानक पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां आयुष मित्रों से शुक्रवार को आए आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों की संख्या पूछी। संख्या कम मिलने पर आयुष मित्रों को चेताया कि लाभार्थियों की संख्या नहीं बढ़ी तो बर्खास्त कर दिया जाएगा। सीएमओ संदीप कुमार चौधरी से कहा कि भर्ती मरीजों की ग्रामवार सूची बनवाकर पात्रों को लाभान्वित कराएं। वे स्वयं निगरानी भी करें।
डीएम कामकाज संभालने के बाद पहली बार शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सरकारी योजनाएं, सुविधाएं और निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थिति जानी। सबसे पहले जिला अस्पताल में उन्होंने ट्रॉमा सेंटर, एनसीडी क्लीनिक, ब्लड बैंक, डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया। डायलिसिस यूनिट में गंदगी देख नाराजगी जताई। एसी खराब मिलने पर सीएमओ से बोले- ‘गर्मी खत्म हो जाएगी तब एसी बनवाएंगे।
सीएमओ से कहा कि ओपीडी में डॉक्टर समय से बैठें। बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली तो सम्बंधित डॉक्टर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने गैर संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग और पंजीकरण बढ़ाने को कहा। हीट वेव से बचाव के लिए जहां कूलर या एसी लगाना हो लग जाए और जरूरी दवाएं समय से स्टॉक कर लें। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के लिए कहा।
मेडिकल कॉलेज और निफ्ट निर्माण का भी अवलोकन
डीएम मानसिक अस्पताल परिसर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की तैयारी देखने पहुंचे। यहां भवन ध्वस्तीकरण और जमीन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। सारनाथ स्थित तिब्बती विश्वविद्यालय में बने आयुष चिकित्सा केंद्र का भी जायजा लिया। कुलपति व कुलसचिव ने कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी। लौटते वक्त बड़ालालपुर स्थित टीएफसी के समीप निर्माणाधीन निफ्ट संस्थान को भी देखा। कार्यदायी संस्था एनबीसीसी से प्रगति की जानकारी लेते हुए काम तेज करने का निर्देश दिया।
लहरतारा-बीएचयू-रवींद्रपुरी सड़क मार्ग की प्रगति से नाखुश
डीएम लहरतारा से बीएचयू होते रवींद्रपुरी तक निर्माणाधीन फोरलेन और सिक्सलेन सड़क कार्य को देखा। इसकी प्रगति से वह नाखुश दिखे। कई स्थानों पर काम अधूरे थे तो कई जगह शुरू ही नहीं होने पर पीडब्ल्यूडी अभियंताओं से जवाब मांगा है। मंडुवाडीह और भिखारीपुर में प्रस्तावित फ्लाइओवर की कार्ययोजना जानी। उन्होंने लंका स्थित पहलवान लस्सी के पास होने वाले चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों की जानकारी ली। कहा कि कार्यों के मानक और गुणवत्ता में कोताही नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।