Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDM Rajalingam Critiques Officials Over Illegal Brick Kilns in Varanasi

अवैध ईंट भट्ठों पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी

Varanasi News - वाराणसी में डीएम एस राजलिंगम ने विभिन्न विभागों की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने अतिक्रमण और बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 22 April 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
अवैध ईंट भट्ठों पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता जिला उद्योग बंधु में विभिन्न विभागों की लापरवाही उजागर होने पर डीएम एस राजलिंगम ने कड़ी फटकार लगाई। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर एक साल पहले दिए निर्देशों का पालन न होने पर डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अन्य विभागों के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।

उद्यमी कमलाकांत पाण्डेय ने अवैध ईंट भट्ठों पर कार्यवाही की मांग की। डीएम ने अवैध ईंट भट्ठों के मामले में एसडीएम सदर, राजातालाब एवं पिंडरा को औचक निरीक्षण कराकर संचालन पर रोक लगाने तथा जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। वहीं करखियांव एग्रो पार्क में ब्रेड की फैक्ट्री को साल भर बाद बिजली कनेक्शन देने पर बिजली अधिकारियों को फटकार लगाई और यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीषनाथ को उद्यमी को सब्सिडी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उद्यमी राजेश भाटिया ने औद्योगिक आस्थान चांदपुर में अतिक्रमण हटवाने की मांग की। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि चिरईगांव में मिनी औद्योगिक अस्थान में बाउंड्री नहीं होने से बाहर के लोगों का जमावड़ा रहता है। दबंग लोग पशुओं को औद्योगिक आस्थान में सड़कों पर बांधते हैं। रात में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने डीएम से इसी वित्तीय वर्ष में बाउंड्री बनवाने की बात कही। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, ज्योति शंकर मिश्र, जितेन्द्र सिंह, विजय गुप्ता, शैलेश सिंह, नीरज पारिख आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें