डीएम ने पूछा, क्यों नहीं चिह्नित हुए भू माफिया

संपूर्ण समाधान दिवस डीएम ने पूछा क्यों नहीं चिह्नित हुए भू माफिया डीएम ने पूछा क्यों नहीं चिह्नित हुए भू माफिया डीएम ने पूछा क्यों नहीं चिह्नित हुए भू माफिया डीएम ने पूछा क्यों नहीं चिह्नित हुए भू...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 20 Oct 2020 06:01 PM
share Share

संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को पिंडरा तहसील में अधिकारियों और लेखपालों को उस वक्त सांप सूंघ गया जब जिलाधिकारी ने सीधा सपाट सवाल किया कि सभी लेखपाल अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पांच-पांच भू माफिया क्यों नहीं चिह्नित कर पाए। पिंडरा तहसील में जमीन कब्जे की शिकायतों के बढ़े हुए ग्राफ से तमतमाए डीएम ने एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूरा करके रिपोर्ट देने को कहा।

जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को भी भू-माफिया के रूप में चिह्नित किया जाए। खेल मैदान पर कब्जा करने के आरोप में पूरबपुर के ग्राम प्रधान मुन्नालाल पर एफआईआर का निर्देश देते हुए उन्होंने भूमि माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई को कहा। करीब एक महीने पहले डीएम ने सभी लेखपालों को अपने क्षेत्र के पांच-पांच भूमाफियाओं को चिह्नित करने का लक्ष्य दिया था। एक महीने बाद आधे से भी कम लेखपाल लक्ष्य पूरा कर पाए। पूरबपुर में ही खलिहान की जमीन कब्जा मुक्त करा पाने में विफल संबंधित लेखपाल पर भी एफआईआर और उसके निलंबन का निर्देश एसडीएम पिंडरा को दिया।

इनसेट

समस्या-समाधान

डीएम ने पिंडरा बार पदाधिकारियों की शिकायत पर तहसील परिसर में पेयजल एवं साइकिल स्टैण्ड की व्यवस्था कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ एक सप्ताह में उपलब्ध कराने को कहा।

नरायनपुर की अनुराधा दुबे की शिकायत पर इण्टरलाकिंग में रुकावट डालने वाले पक्ष पर कार्रवाई का निर्देश तहसीलदार और एसओ फूलपुर को

वरासत में लापरवाही पर बरनी, सुजानी, रघुनाथपुर और जगदीशपुर के लेखपाल व कानूनगो को जारी होगी चार्जशीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें