जिला अस्पताल को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली

पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। इससे 120 बेड पर पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 1 May 2021 03:03 AM
share Share

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बढ़ते दबाव के बीच शुक्रवार को ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर राहत की खबर आई। पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। इससे 120 बेड पर पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उद्यमी आरके चौधरी की पहल पर यह प्लांट आठ दिनों के अंदर शुरू हो गया।

बनारस में प्रतिदिन 1700 से ऊपर पॉजिटिव केसों आने के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसपर जिला प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने प्लांट लगाने के लिए एक करोड़ की धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई। धनराशि मिलते ही डीएम ने 650 एलपीएम (लीटर पर मिनट) क्षमता का प्लांट लगाने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर की कम्पनी के साथ करार किया। कम्पनी की सहमति मिलने के बाद तत्काल धनराशि उसके खाते में भेजकर आर्डर भी भेज दिया गया। कम्पनी चार दिन पहले बनारस पहुंची और इंस्टॉलेशन शुरू कर दिया। हालांकि इसके लिए प्लेटफार्म सहित अन्य सिविल के कार्य पूरे कर लिये गये थे। शुक्रवार को दिन में टेस्टिंग के बाद शाम से उत्पादन शुरू हो गया।

हमने अपना कर्तव्य निभाया : आरके चौधरी

उद्यमी आरके चौधरी ने कहा कि यह समय आपदा का है। हमने केवल अपना कर्तव्य निभाया है। ताकि जरूतरतमंद लोगों का समुचित इलाज हो सके। बताया कि योगी सरकार व उनके अधिकारियों ने बड़े ही तत्परता से सभी औपचारिकता को पूरा करते हुए रिकॉर्ड समय में प्लांट को मंगवाया व इंस्टाल करवाया है।

यूएस व जर्मनी के पार्ट्स लगे

प्लांट को इंस्टाल कर रहे इंजीनियर प्रदीप ने बताया की आईएसओ का यह प्लांट वातावरण से ऑक्सीजन लेकर उसे प्रोसेस करके मरीजों को देने लायक बनता है। औरंगाबाद से आये इस प्लांट में भारतीय, यूएस व जर्मनी के पार्ट्स लगे हैं। इंजीनियर ने बताया कि प्लांट पूरी तरह स्टॉल करने के बाद चालू किया जाएगा।

कोट

प. दीनदयाल अस्पताल में 203 बेड हैं। ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से 120 बेडों पर ऑक्सीजन मिलने लगेगी। अब दूसरे अस्पातलों में सिलेंडर भेजने में मदद मिलेगी।

कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

साथ में

ऑक्सीजन का संकट हुआ तो संचालक होंगे जिम्मेदार

फोटो ः सर्किट हाउस

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में ऑक्सीजन प्लांट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाने रखने पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि निजी एवं सरकारी अस्पतालों के लिए जितने सिलेंडर भरने के आदेश जारी किए गये हैं। वह प्राथमिकता पर भरे जाएंगे। घर पर इलाज कराने वाले मरीजों को मां आनंदमई अस्पताल एवं हनुमान प्रसाद पोद्दार विद्यालय दुर्गाकुंड से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधियों को आगाह किया कि यदि प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की वजह से कोई भी विषम स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए संचालक जिम्मेदार होंगे। जितना भी आवंटन अस्पतालों की लिए किया गया है, उनकी पूर्ति करने के बाद ही किसी अन्य को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा।

व्यापारियों ने उद्यमी का जताया आभार

वाराणसी। पं. दीनदयाल अस्पातल में उद्यमी आरके चौधरी की मदद से ऑक्सीजन प्लांट लगने पर महानगर उद्योग व्यापार समिति ने आभार जताते हुए कहा कि चौधरी जी हमेशा व्यापारियों व समाज के लिए हमेशा सहयोग करते हैं। ऐसे समाजसेवी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको जीवन पथ पर हमेशा अग्रसर बनाए रखें। वह ऐसे ही है समाज के कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते रहे उनके बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षक नारायण खेमका, अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, सोमनाथ विश्वकर्मा, अनुज डिडवानिया, घनश्याम जायसवाल, युवा अध्यक्ष मनीष चौबे, सुरेश तुलस्यान, अजय गुप्ता आदि रहे।

मंडलीय अस्पताल में प्लांट लगाने के लिए मशीन रवाना

वाराणसी। मंडलीय अस्पताल, ईएसआईसी और राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में प्लांट लगाने की कार्रवाई चल रही है। इंडियन ऑयल फाउंडेशन की ओर से मंडलीय अस्पताल में 960 एलपीएम क्षमता का लगने वाले प्लांट का सामान कोयम्बटूर से चल चुका है। वह तीन से चार दिन में बनारस पहुंचेगा। वहीं, ईएसआईसी और आयुर्वेद कॉलेज में भी 600-600 एलपीएम के प्लांट लगाने का आर्डर भी दिया जा चुका है।

वैल्यू एड

- 5100 सिलेंडर ऑक्सीजन की आवश्यकता

- 4400 सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही

- 04 प्लांट और दो रिफिल प्लांट से आपूर्ति हो रही जिले को

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें