Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDiscontent Among Kashi Vishwanath Temple Priests Over Daily Darshan Pass Renewal

नेमियों के परिचय पत्र का नवीनीकरण न होने से रोष

Varanasi News - वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के नेमियों में दैनिक दर्शन परिचय पत्र के नवीनीकरण न होने से असंतोष है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय भक्तों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 20 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से जारी दैनिक दर्शन परिचय पत्र का नवीनीकरण नहीं होने से नेमियों में असंतोष है। यदि जल्द इस दिशा में कदम न उठाया गया तो व्यापक स्तर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ये बातें नेमी श्रद्धालियों ने शुक्रवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। नेमियों की ओर से मीडिया से मुखातिब राजीव कपूर, अनूप पोद्दार, अनूप सर्राफ और प्रकाश ढांढेवाल ने कहा कि शासन की ओर से नेमियों के लिए दैनिक दर्शन परिचय पत्र (डेली पास) न देने के निर्णय से बाबा भक्तों में असंतोष है। हम सब ने अपनी समस्या शासन, प्रशासन, नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है। इसके बावजूद कहीं से समाधान का आश्वासन नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब और कष्टदायक होती है जब बाहर से आने वाले हजारों लोगों के लिए तत्काल दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। प्रोटोकॉल के माध्यम से भी सैकड़ों को विशेष दर्शन की सुविधा दी जा रही है लेकिन स्थानीय भक्तों की अनदेखी हो रही है। नेमियों ने मांग की कि दैनिक दर्शन परिचय पत्र के नवीनीकरण की व्यवस्था अविलंब बहाल हो। स्थानीय दर्शनार्थियों को भी प्राथमिकता मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें