स्वर्ण अन्नपूर्णा की झलक पाने को लग गई कतार
धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्तों का काशी पहुंचना शुरू हो गया है। भक्त कतार में लग चुके हैं और माता के दर्शन 29 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से होंगे। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सेवा के...
वाराणसी, हिन्दुस्तान संवाद। धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया है। वे न सिर्फ काशी पहुंच चुके हैं बल्कि सोमवार की दोपहर से ही कतार में भी लग चुके हैं। यह बात दीगर है कि माता के दर्शन उन्हें 29 अक्तूबर की भोर में 5 बजे से मिलेंगे।
कतार में लग चुके भक्तों के लिए अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से चाय, पानी और नाश्ते का प्रबंध किया गया है। काफी संख्या में मंदिर के सेवादार और नेमी भक्त, दर्शनार्थियों की सेवा में लगे हैं। मंदिर के महंत गोस्वामी शंकर पुरी महाराज ने कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता यह कि जितने भी भक्त आएं सभी को सहज और सुलभ दर्शन प्राप्त हो। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के पांच दिवसीय दर्शन को लेकर मंदिर प्रबंधन ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है। यह देश का एकमात्र मंदिर है जहां भक्तों को धनतेरस पर खजाने के साथ ही धान का लावा भी प्रसाद स्वरूप प्राप्त होता है। भक्तों की सेवा के लिए मंदिर प्रांगण में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। दिव्यांगों को सुलभ दर्शन कराने के लिए सेवादारों की खास तैनाती है। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने सोमवार की शाम मंदिर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया।
भक्तों ने साझा किये अनुभव
कतार में लगे भक्तों में शामिल आजमगढ़ की पुष्पा एक दिन पूर्व व्रत रहती हैं। कतार में सबसे आगे इस उम्मीद में बैठी हैं कि उन्हें सबसे पहले दर्शन मिलेंगे। उन्होंने बताया मैं 20 वर्षों से आ रही हूं। पूर्व महंत रामेश्वर पुरी महाराज के हाथ से खजाना पाने के बाद मेरे परिवार में सबकुछ ठीक हो गया है। कानपुर के अभय एक दशक से लगातार आ रहे हैं। कैमूर (बिहार) के प्रमोद 12वीं बार दर्शन को आए हैं। जौनपुर की निर्मला देवी 25 वर्षों से लगातार मां के दरबार में हाजिरी लगा रही हैं। 25 वर्षों से लगातार आ रहीं लखनऊ की कंचन देवी ने कहा इस दरबार का चमत्कार मेरे परिवार का हर सदस्य देख चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।