Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीDeputy CM Brijesh Pathak Enforces Strict Guidelines for Government Hospitals and Infrastructure Development in Varanasi

बाहर की दवा लिखने वाले सरकारी डॉक्टरों पर होगी कार्रवाईः डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वाराणसी में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को बाहर की दवा लिखने से रोका है। उन्होंने साफ-सफाई, जल जमाव और अस्पतालों के आसपास की सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 16 Oct 2024 12:02 AM
share Share

वाराणसी, विशेष संवाददाता। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़े निर्देश दिये हैं कि सरकारी अस्पतालों का कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा नहीं दिखेगा। अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। यदि बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वाराणसी दौरे पर आए डिप्टी सीएम मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास साफ-सफाई रखने औऱ जल जमाव नहीं होने देने का निर्देश दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास एक सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाने का निर्देश दिया। बैठक में एडी हेल्थ के अनुपस्थित रहने पर उनसे जवाब तलब भी किया है। उन्होंने जनपद में 70 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा। कहा कि योजना से जुड़े अस्पतालों की सूची का आमजन में प्रचार-प्रसार कराएं।

उप मुख्यमंत्री ने नई सड़कों के निर्माण, प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। कज्जाकपुरा आरओबी सहित समस्त निर्माणाधीन पुलों के कार्यों में की प्रगति खराब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निराश्रित गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करने पर जोर दिया। कहा कि सड़कों पर आवारा पशु नहीं घूमने चाहिए।

बैठक में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी राम, विधायक डॉ सुनील पटेल के साथ नमामि गंगे के सचिव डॉ राजशेखर, सीपी मोहित अग्रवाल, डीएम एस. राजलिंगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद प्रतियोगिताओं का लोगो, पोर्टल और क्यूआर कोड किया लांच

डिप्टी सीएम ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, काशी सांसद खेल प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ का लोगो, पोर्टल और क्यूआर कोड लॉन्च किया। जिससे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अब अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

पेयजल योजनाओं के पूर्ण कार्यों की जांच करें

ब्रजेश पाठक ने जल जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी और सभी 63 पुरानी ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं की क्रियाशीलता का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत निधि एवं मनरेगा के कार्यों में तेजी लाते हुए भुगतान के लिए भी कहा।

बलुआ घाट के कार्यों की कानपुर की इंजीनियरिंग संस्थाओं से जांच कराएं

पर्यटन विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान रामनगर में निर्माणाधीन बलुआ घाट के कार्यों की हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर (एचबीटीयू) या आईआईटी कानपुर से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के एमडी स्वयं बनारस में उपस्थित रहकर योजनाओं की निगरानी करें।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें