Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDense Fog Causes Train Delays in Varanasi Major Trains Late by Hours

मौसम: वंदेभारत, शिवगंगा सहित 17 ट्रेनें लेट रहीं

Varanasi News - वाराणसी में सोमवार को घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही। वंदेभारत और अन्य प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट हुईं। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक घंटे, दो घंटे और तीन घंटे लेट आईं। कई अन्य स्पेशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 14 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, हिटी। घने कोहरे ने सोमवार को भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही। शिवगंगा, वंदेभारत जैसी प्रमुख ट्रेनें भी घंटेभर से अधिक देरी से चलीं। सोमवार को 22536 नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक घंटे लेट आई और 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत एक देरी से रवाना हुई। 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत दो घंटे रही। इसके अलावा छपरा-प्रयागराज-रामबाग कुम्भ मेला स्पेशल चार घंटे, झूंसी-काठगोदाम कुम्भ मेला स्पेशल दो घंटे, योगनगरी-श्राषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस तीन घंटे, गोरखपुर-झूंसी कुम्भ मेला स्पेशल तीन घंटे, गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल दो घंटे, दादर-सेंट्रल गोरखपुर स्पेशल साढ़े पांच घंटे, जयनगर-मुम्बई एलटीटी पवन एक्सप्रेस तीन घंटे विलंबित रही। वहीं बरकाकाना-वाराणसी मेमू साढ़े चार घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ढाई घंटे, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट तीन घंटे, नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस दो घंटे, बलिया-झूंसी साढ़े तीन घंटे और नाहर गुम हापा फेयर स्पेशल साढ़े तीन घंटे देरी से संचालित हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें