Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDense Fog and Cold Weather in Varanasi New Disturbance Expected

मौसम: धूप नहीं निकलने से बढ़ी ठंड

Varanasi News - वाराणसी में नए विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार सुबह घना कोहरा रहा। कोहरा छंटने के बाद भी धूप नहीं निकलने से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 जनवरी को बूंदाबादी की संभावना है। 18 जनवरी से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 15 Jan 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नए विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर पछुआ हवा चलने के कारण मंगलवार सुबह घना कोहरा रहा। कोहरा छंटने के बाद भी धूप नहीं निकलने से गलन में इजाफा हुआ। वैज्ञानिकों के अनुसार 15 और 16 जनवरी को एक बार फिर बूंदाबादी हो सकती है। इसके बाद 18 जनवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मैदानी इलाकों में कोल्ड स्ट्रीम बनने से कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी प्रदेश में चौथा सबसे ठंडा शहर रहा। सर्वाधिक ठंडा फतेहपुर रहा। गाजीपुर दूसरा और बलिया तीसरा ठंड शहर रहा।

इससे पहले सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर थी। वाहन चालक हेड लाइट जलाकर चल रहे थे। दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम 15.2 और रात का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में दिन में 6.1 और रात में एक डिग्री की गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें