Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीDelhi event manager suspects murder husband and friend at Varanasi hotel

दिल्ली की इवेंट मैनेजर की वाराणसी के होटल में हत्या, दोस्त व उसके पति पर शक

चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज स्थित एक होटल में सोमवार की दोपहर दिल्ली की इवेंट मैनेजर 32 वर्षीया शिल्पा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस को महिला की दोस्त व उसके पति पर शक है। सीसी...

कार्यालय संवाददाता वाराणसीMon, 13 May 2019 07:15 PM
share Share
Follow Us on

चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज स्थित एक होटल में सोमवार की दोपहर दिल्ली की इवेंट मैनेजर 32 वर्षीया शिल्पा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस को महिला की दोस्त व उसके पति पर शक है। सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। 

पुलिस के अनुसार दिल्ली के विनोद नगर की रहने वाली शिल्पा एक इवेंट कंपनी में मैनेजर थी। वह बनारस में आठ मई को साथी कर्मचारी हेमलता (27) के साथ किसी शादी कार्यक्रम को कराने आई थी और जगतगंज स्थित होटल दी विला इन के कमरा नम्बर 102 में रुकी थी। इसी बीच 10 मई को हेमलता का पति नसीम आया तो दोनों कमरा नम्बर 203 में चले गए।

सोमवार की सुबह हेमलता व नसीम ने होटल से चेक आउट कर दिया। वहीं काफी देर तक जब शिल्पा रूम से बाहर नहीं निकली तो होटल प्रबंधन ने कमरा खुलवाया। पता चला कि शिल्पा का हाथ-पैर बिस्तर पर बंधा हुआ था और मृत पड़ी थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। शिल्पा का पति अमित किसी होटल में कार्य करता है। इंस्पेक्टर चेतगंज प्रवीण कुमार ने बताया कि शिल्पा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल होटल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। 

प्रथम दृष्ट्या पुलिस को हेमलता और उसके पति नसीम पर शक है। पुलिस दोनों के बारे में पता लगाने में जुटी है कि वह कहां गए हैं। साथ ही इवेंट कंपनी से हेमलता के बारे में जानकारी ले रही है। होटल प्रबंधन के अनुसार शिल्पा अक्सर किसी ना किसी कार्यक्रम को कराने बनारस आती थी और होटल में रुकती थी। होटल रेडिसन के अलावा बाबतपुर में भी कोई कार्यक्रम था। इसकी भी जिम्मेदारी शिल्पा पर थी। 

कहीं हत्या करवाने के लिए तो नहीं बुलाया!
पुलिस को हेमलता व नसीम के रिश्ते पर शक है। होटल प्रबंधन को हेमलता ने नसीम को पति बताया था लेकिन उम्र के बीच काफी अन्तर होने से रिश्ते पर सवाल खड़ा हो रहा है। ऐसे में आशंका है कि कहीं हेमलता ने हत्या करवाने के लिए तो नसीम को नहीं बुलाया था। पुलिस फुटेज के माध्यम से यह पता लगा रही है कि हेमलता व नसीम शिल्पा के कमरे में कब गए और कब निकले। कहीं उनके अलावा दूसरा व्यक्ति तो शिल्पा के कमरे में नहीं गया। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही कुछ भी बोलने को कह रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें