ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत, पिता घायल
Varanasi News - रिंगरोड पर रविवार देर रात मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली के धक्के से बाइक सवार रवि यादव उर्फ नत्थू (24) की मौके पर मौत हो गई। वह बभनपुरा का ही रहने वाला...
चौबेपुर (वाराणसी)। हिंदुस्तान संवाद
क्षेत्र के बभनपुरा गांव के पास रिंगरोड पर रविवार देर रात मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली के धक्के से बाइक सवार रवि यादव उर्फ नत्थू (24) की मौके पर मौत हो गई। वह बभनपुरा का ही रहने वाला था। बाइक पर पीछे बैठे पिता दूधनाथ यादव घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को रवि के भाई किशन की तहरीर पर केस दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक रवि दूध बेचकर पिता के साथ शहर से घर लौट आ रहा था। रिंगरोड के समीप कमौली-बभनपुरा मार्ग पर गरबावीर बाबा मंदिर के सामने मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से धक्का लग गया। गिरने से रवि के सिर में गम्भीर चोट लग गई। परिजन आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। घायल दूधनाथ को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। दो भाइयों में बड़ा रवि पिता के दूध कारोबार में हाथ बंटाता था। शनिवार को ही रवि के एक वर्षीय बेटे राज का जन्मदिन था। हादसे के बाद पत्नी अनिता व मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।