पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन का मौका 30 तक
Varanasi News - वाराणसी में पॉलिटेक्निक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। दिसंबर में परीक्षा प्रस्तावित है, लेकिन फाइनल डेट अभी तक नहीं आई है। राजकीय और निजी...
वाराणसी, संवाददाता। पॉलिटेक्निक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेसस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। दिसंबर में परीक्षा प्रस्तावित है। हालांकि अभी फाइनल डेट नहीं आई है। जिले के राजकीय और निजी कॉलेजों में परीक्षा को लेकर तैारियां शुरू हो गई हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा से एक हफ्ते पहले कोर्स पूरा कराने का निर्देश दिया है। इसके बाद विद्यार्थियों को तैयारी के लिए मौका दिया जाएगा। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराया जा रहा है। ताकि परीक्षा के लिए उनकी तैयारी हो सके। कुछ विषय पूरे हो गए हैं। जो बचे हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।