संस्कृत विवि में फार्म जमा करने की तिथि फिर बढ़ी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए संबद्ध महाविद्यालयों के आचार्य प्रथम सेमेस्टर और आचार्य तृतीय सेमेस्टर एवं...
वाराणसी।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए संबद्ध महाविद्यालयों के आचार्य प्रथम सेमेस्टर और आचार्य तृतीय सेमेस्टर एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अवधि 20 मई तक बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आचार्य प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के बैक व श्रेणी सुधार के लिए 18 मई तक आवेदन और 19 मई तक शुल्क जमा किए जा सकेंगे। इस श्रेणी के छात्र 18 मई तक परीक्षा फार्म व 19 मई तक शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं संबद्ध कॉलेज विश्वविद्यालय में उन फार्मों को 24 मई तक जमा करेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के संस्थागत छात्रों के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म व श्रेणी सुधार के लिए आवेदन जमा करने की तिथि तीसरी बार बढ़ाई है। पहली बार सात अप्रैल तिथि तय हुई थी जो 19 अप्रैल को दोबारा बढ़ाई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।