पता पूछने के बहाने असिस्टेंट प्रोफेसर से छीनी चेन
Varanasi News - वाराणसी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोनम चौधरी की चेन रविवार सुबह छीन ली गई। बदमाशों ने उन्हें धमकी देते हुए भाग निकाला। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और...

वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। दुस्साहसी बदमाशों ने रविवार सुबह करीब सवा 9 बजे छतरीपुर (शिवपुर) स्थित पटेल नगर कॉलोनी के सेक्टर 6-ए में पता पूछने के बहाने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोनम चौधरी की चेन छीन ली। धमकी देते हुए भाग निकले। डॉ. सोनम चौधरी परमानंदपुर स्थित श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग की शिक्षिका हैं। पति आदित्य विक्रम वाराणसी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में भी दहशत है। डॉ. सोनम ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग 9.15 बजे शिवपुर मंडी से सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर लौटीं। जैसे ही घर के सामने स्कूटी खड़ी कर सामान निकालने लगीं, तभी एक सफेद रंग की बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और डॉ. अग्रवाल का पता पूछने के बहाने बात करने लगे।
अचानक पीछे बैठे बदमाश ने गले से सोने की चेन नोच ली और दोनों धमकाते हुए भाग गए। बताया कि चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। मुआयना करते हुए लोगों से पूछताछ की। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बदमाश सब्जी मंडी से ही पीछे लगे थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफसर और एक अन्य ने पीछा किया डॉ. सोनम चौधरी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पैदल पीछा भी किया। एक अन्य बाइक सवार ने भी बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वे भाग निकले। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा बिना हेलमेट के था और सफेद शर्ट पहना था। पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग पटेल नगर कॉलोनी से सटी विवेकपुरम कॉलोनी के जन कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी चौधरी ने कहा कि पुलिस की सुस्ती के कारण ऐसी घटना दिनदहाड़े हुई। बदमाशों को पुलिस का डर नहीं रह गया है। छिनैती करने वालों को पकड़ने और प्रतिदिन गश्त की मांग की। 18 अप्रैल को सेंट्रल जेल रोड पर हुई थी घटना सेंट्रल जेल रोड स्थित कुंज विहार कॉलोनी में बीते 18 अप्रैल की सुबह 6.55 बजे दुस्साहस दिखाते हुए बदमाश घर में घुसा और वृद्धा के गले से चेन छीनकर साथी के साथ भाग निकला था। प्रकरण में बदमाश अब तक पकड़े नहीं जा सके। कैंट पुलिस के हाथ खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।