Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCyclone HighAlert at the airport all flights to Mumbai canceled

चक्रवात : एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट, मुंबई की सभी उड़ानें रद

Varanasi News - तौकते चक्रवात को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को मुंबई जाने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 17 May 2021 09:01 PM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद

तौकते चक्रवात को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को मुंबई जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी गईं। विमान सेवाएं रद होने से सुबह से शाम तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की गहमागहमी देखी गई।

चक्रवाती तूफान के चलते मुम्बई के मौसम में अचानक आये बदलाव को देखते हुए मुम्बई एयरपोर्ट पर दूसरे महानगरों से आने व जाने वाले सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते सोमवार को मुंबई की उड़ानें रद रहीं। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6ई 5377, 6ई 5344, एयरइंडिया एअरलाइंस की उड़ान एआई 696, गो एयरवेज की उड़ान जी8 350, स्पाइसजेट एयरलाइंस की उड़ान एसजी 247 रद कर दी गई।

एयरलाइंस काउंटरों पर नोकझोंक

विमान सेवा निरस्त होने के कारण मुंबई के यात्री परेशान थे। कई लोगों को विमान सेवाएं रद होने की सूचना नहीं पहुंच सकी थी। वे लगेज के साथ एयरपोर्ट आ गये थे। एयरलाइंस काउंटरों पर टिकट वापसी व दूसरे टिकट के लिए हंगामा भी किया। वही करोना गाइड लाइंस के अनुसार विमान में यात्रा करने के पूर्व यात्री को आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य किया गया है जो जांच रिपोर्ट के 48 घण्टों के लिए ही मान्य होती है। विमान निरस्त हो जाने से कई यात्रियों को यह जांच दोबारा करानी होगी। इसे लेकर भी यात्रियों ने नाराजगी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें