साइबर ठगी के पैसे डॉलर में बदल विदेश से निकलवाता
वाराणसी में साइबर पुलिस ने पटना के राज कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। वह निवेशकों को फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी कर 50 लाख रुपये की राशि को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर विदेश भेजता था। उसके खिलाफ कई...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर पुलिस ने पटना (बिहार) से शातिर साइबर ठग को सोमवार को गिरफ्तार किया है। उसके खाते में 50 लाख रुपये सीज कराये गये हैं। वह साइबर ठगी के पैसे क्रिप्टो करेंसी या फिर यूएसडीटी यानी डॉलर की आभासी मुद्रा में बदलकर देश के बाहर भेजकर निकलवा लेता था।
गिरफ्तार आरोपी पटना के नादघाट (गौरीचक) निवासी राज कुमार उर्फ राज सागर उर्फ छोटू है। वेल्स इन्वेस्टमेंट नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को अच्छे मुनाफा देने का झांसा देकर रुपये निवेश कराये और ठगी कर ली। वाराणसी के ईएसआईसी अस्पताल के कर्मचारी के साथ 27.50 लाख रुपये की ठगी के दर्ज मुकदमे में आरोपी का नाम सामने आया है। साइबर पुलिस को उसने अपने साथियों के भी नाम बताए हैं।
पूछताछ में बताया कि अन्य साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी शेयर मार्केट की वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट कराने, तत्काल ‘हाई रिटर्न देने के नाम पर फ्रॉड करता था। बताया कि लोगों को लोन का झांसा देकर खाता खुलवाता है। खाता धारक की जानकारी के बिना उसका नेटबैंकिंग यूजर पासवर्ड, एटीएम कार्ड का डिटेल, पिन ले लेता था। उनके खाते में ठगी के पैसा मंगाकर कर नेट बैंकिंग के माध्यम के लेनदेन करता था। कई बार पैसे को देश के बाहर भेजने के लिए क्रिप्टो करेंसी या फिर यूएसडीटी का इस्तेमाल करता था। राजकुमार के खिलाफ पटना, दिल्ली और हरियाणा में भी मुकदमे हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक अनीता सिंह, उप निरीक्षक नीलम सिंह, संजीव कन्नौजिया, सतीश सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामलाल गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, प्रभात द्विवेदी, गौतम कुमार, रविकांत जायसवाल, पृथ्वीराज सिंह, चंद्रशेखर यादव, देवेंद्र यादव, दिलीप कुमार आदि थे। टीम दो दिन से पटना में डेरा डाली रही, तब जाकर शातिर दबोचा जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।