रिश्तेदार बनकर 36 हजार की ठगी
Varanasi News - सारनाथ के राम बिहारी राय से 36 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई। फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को रिश्तेदार बताकर उनके खाते से पैसे भेजने के लिए जानकारी मांगी। विश्वास में लेकर उनके खाते और पिन नंबर प्राप्त कर...
सारनाथ। बुद्धा सिटी कॉलोनी निवासी राम बिहारी राय से 36 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। राम बिहारी राय कृषि विभाग से सेवानिवृत हैं। इनके मोबाइल पर 12 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उसे किसी परिचित को पैसे भेजने हैं। उसके खाते से पैसे नहीं जा रहे। उसने कहा कि वह रामबिहारी के खाते में पैसे भेज दे रहा है। इसके बाद रामबिहारी उसके परिचित को पैसे भेज देंगे। झांसे में लेकर रामबिहारी का खाता नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, पिन नंबर मांग लिया। खाते से 36 हजार रुपये कट गए, तब रामबिहारी को ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने सारनाथ थाने पर तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।