शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगे 5.45 लाख
Varanasi News - वाराणसी के संजय कुमार मौर्य को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 5.45 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। ठग ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताकर एक ऐप के माध्यम से पैसे जमा करने के लिए...
वाराणसी। सिंधोरा के गरथमा निवासी संजय कुमार मौर्य से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने पांच लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर ली। प्रकरण में साइबर थाने में बुधवार रात मुकदमा दर्ज किया। संजय ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्हाट्स ऐप नंबर से मैसेज आया। उसने खुद को शेयर बाजार का जानकार बताया और निवेश की बात कही। बताया कि उसकी कंपनी सेबी से पंजीकृत है। उसकी एक्सपर्ट टीम शेयर बाजार में पैसे लगाती है। प्राफिट का 15 फीसदी सर्विस चार्ज लेती है। उसने यकीन दिलाने के लिए पैन कार्ड नंबर भेजा। विश्वास होने पर उसके जरिये एनिशा नामक ऐप डाउनलोड कराया गया। चार बार में 1.25 लाख रुपये जमा कराया गया। ऐप के जरिये शेयर की खरीद और बिक्री करने लगा। बाद में अधिक लाभ दिलाने की बात कही। सुरक्षा डाइग्नोस्टिक नामक आईपीओ बुक करा दिया। दो दिन बाद बोला कि आपको आईपीओ का उम्मीद से अधिक शेयर मिल गया है, इसलिए आपको किसी भी तरह से 3.90 लाख रुपये और जमा करना होगा। कहा कि एक दिन बाद स्टाक में लिस्टिंग के बाद पैसा निकाल लेना। उसके बताये खाते में पैसे भेजे। इसके बाद कहा कि पैसा निकालने के लिए 30 फीसदी चार्ज देना होगा। कहा कि पहले 30,000 रुपये जमा करो, फिर एक लाख निकाल सकते हो। शेष पैसा इस माह के अंतिम तक निकालोगे तो केवल फ्राफिट का 15 फीसदी ही लगेगा। इस पर संजय ने 30,000 रुपये जमा कर दिया। इसके बाद भी रुपये नहीं मिले। तब उसे ठगी का अहसास हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।