मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का झांसा दे साफ किया खाता
Varanasi News - वाराणसी में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाकर 4.5 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर केबीसी जीतने का झांसा दिया और पैसे भेजने के लिए ओटीपी मांगा। युवक ने पुलिस...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने खजुरी-पांडेयपुर निवासी एक व्यक्ति को मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का झांसा देकर खाते से साढ़े चार लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मंगलवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
खजुरी निवासी सर्वेश कुमार चौबे के फेसबुक आईडी पर सीबीआई आफिसर मोहित के नाम से एक महिला ने चैटिंग की। उसने खुद को सरकारी अफसर बताते हुए कहा कि मुझे मुकेश अंबानी के दफ्तर में विशेष कार्य के लिए लगाया है। पता चला है कि कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में आपने चार करोड़ 70 लाख रुपये जीते हैं। उसने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी पूर्वाचल में एक हास्पिटल बना रहे हैं। जिसमें वह आपको पार्टनर बनाना चाहते हैं। आप चाहें तो केबीसी की रकम पार्टनर के तौर पर निवेश कर सकते हैं। इसके लिये आप को 62895-4284-88989 वाट्स एप काल करके मुकेश अंबानी से बात करनी होगी। नंबर पर युवक के कॉल करने पर उधर से एक युवक ने कहा मैं मुकेश अंबानी पर बोल रहा हूं। मैं पूर्वांचल एक अस्पताल खोल रहा हूं। उसमें आपको पार्टनर के तौर पर चुना गया है। आप अपने खाते में कम से कम सात लाख रुपये मेंटेन करें। बातचीत खत्म होने के बाद घबराए युवक ने अपने डेबिट कार्ड की पासवर्ड बदल दिया। इसके बाद दूसरे दिन महिला ने फोन करके पासवर्ड बदलने का कारण पूछा और कहा कि मुकेश अंबानी आपसे बात करेंगे। इसके बाद फोन करने वाले खुद को मुकेश अंबानी बताया और कहा कि आपके दिन जल्द बदलने वाले हैं। बस आप अपने खाते में सात लाख रुपये मेंटेन करें। युवक के चार लाख से अधिक की व्यवस्था करने में असमर्थता जताने पर उसने कहा कि मैं आपके खाते में तीन लाख रुपये भेज रहा हूं। इसके लिए आपको ओटीपी शेयर करनी होगी। इस तरह दो बार ओटीपी आने पर मेरे खाते से एलन और श्रीधर के एकाउंटर में पैसे निफ्ट हो गए। इसके बाद फोन करने पर उन्होंने धमकी दी कि आपका पैसा पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन को ट्रांसफर हो गया है। इसका किसी से जिक्र मत करना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।