एपीके फाइल से मोबाइल हैककर निकाले 12 लाख
Varanasi News - वाराणसी में साइबर जालसाजों ने अंकित से 12 लाख रुपये ठग लिए। अंकित के पिता के मोबाइल पर गेल इंडिया से संबंधित एक मैसेज आया। फोन पर बात के बाद एपीके फाइल भेजी गई, जिस पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया।...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर जालसाज ठगी के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। अब एंड्रायड पैकेज फाइल (एपीके) के जरिये मोबाइल हैक खाते से पैसे उड़ा दे रहे हैं। रामनगर के भीटी निवासी अंकित से साइबर जालसाजों ने इसी तरह 12 लाख रुपये ठग लिए। भुक्तभोगी की शिकायत पर सारनाथ स्थित साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
अंकित ने बताया कि उनके पिता के मोबाइल पर गेल इंडिया लिखा एक मैसेज आया। पीएनजी कनेक्शन के बिल भुगतान के लिए दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। फोन पर बात करने के थोड़ी देर बाद व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजी गई। कहा गया कि इसमें उनका बिल है। फाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद रात 11 से सुबह तक 5 बार में दो-दो लाख रुपये खाते से निकाले गए। सुबह दो लाख रुपये एक खाते में ट्रांसफर किए गए। इस तरह कुल 12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।