Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCyber Cell Recovers 55 998 for Victim of Online Fraud in Varanasi

साइबर ठगी के 56 हजार वापस दिलाए

Varanasi News - वाराणसी में साइबर सेल ने ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को 55,998 रुपये वापस दिलाए। भुक्तभोगी ने ऑनलाइन सामान मंगवाया था, लेकिन सामान ठीक न होने पर शिकायत की। धोखाधड़ी के बाद, साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 9 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। साइबर सेल की टीम ने ठगी के 55998 रुपये पीड़ित को वापस दिलाए। 7 जनवरी को साइबर सेल से शिकायत की गई थी। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि भुक्तभोगी ने ऑनलाइन सामान मंगाया था। सामान ठीक नहीं होने पर उसने शिकायत के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ़ा। गूगल से मिले नंबर पर कॉल कर शिकायत की। उधर से शिकायत दर्ज कराने के लिए लिंक भेजा गया। लिंक पर जरूरी जानकारी भरते ही खाते से पैसे कट गए। इसकी सूचना 1930 पर दी। साथ ही साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। अगले ही दिन 8 जनवरी को साइबर सेल की टीम ने जालसाज के खाते में पैसे होल्ड कराकर वापस कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें