‘ऑगस्टिया में दिखे त्योहारों के विविध रंग
वाराणसी में खत्री हितकारिणी सभा (महिला शाखा) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'ऑगस्टिया' में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, मित्रता दिवस और हरियाली तीज के त्योहारों के विविध रंग दिखाए गए।...
वाराणसी, संवाददाता। खत्री हितकारिणी सभा (महिला शाखा) की ओर से गुरुवार शाम भेलूपुर स्थित एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ऑगस्टिया हुआ। इसमें अगस्त माह में पड़ने वाले रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, मित्रता दिवस, हरियाली तीज आदि पर्वों के विविध रंग दिखे।
रक्षाबंधन पर भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को जीवंत किया गया। वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना का संचार किया गया। जन्माष्टमी के दौरान कृष्ण के जन्म पर बधावा का सुंदर चित्रण किया गया। मित्रता दिवस और तीज पर भी प्रेम और भक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान राधा, किरन, अंजू, रीता, गीता, सिम्पल, नम्रता, हिमांगी, जया,चारू, साक्षी, सोनिया, तृप्ति, पूजा, वनिता, रुची व नेहा की प्रस्तुतियों ने मन मोहा। अध्यक्ष नमिता टंडन ने कहा कि ये कार्यक्रम समरसता और एकता की भावना को भी प्रबल करते हैं। इस मौके पर डॉ. कुसुम चंद्रा, अमिता मेहरा, ऋतु अरोड़ा, रजनी टंडन, शोभा कपूर, डॉ. स्मिता, डॉ. शालिनी उपस्थित रहीं। संचालन हिना मेहरोत्रा और धन्यवाद ज्ञापन जया कपूर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।