Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCultural Evening in Varanasi Features Kathak Performance and Book Launch
कथक की प्रस्तुतियों से मोहा मन
वाराणसी में पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। पं. रविशंकर मिश्र और डॉ. ममता टंडन ने कथक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गणेश वंदना से शुरुआत हुई और दर्शकों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 24 Nov 2024 07:45 PM
Share
वाराणसी। पं.दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में रविवार को सुबह-ए-बनारस की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पं.रविशंकर मिश्र और डॉ. ममता टंडन ने कथक की प्रस्तुति दी। शुरुआत गणेश वंदना से हुई। बनारसी दादरा- ‘रंगी सारी गुलाबी चुनरिया पर भावनृत्य के दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। तबले पर पं. भोलानाथ मिश्र और सिद्धान्त मिश्र ने संगत की। वहीं गायन और हार्मोनियम पर विशाल मिश्र ‘सागर, बांसुरी पर शिवम मोदनवाल रहे। कार्यक्रम के दौरान रविशंकर मिश्र व देवाशीष तालुकदार की पुस्तक ‘कथक दर्शन का विमोचन हुआ। इस दौरान अजय श्रीवास्तव, गोपेश मौर्य आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।