कृषि संकाय को मिली ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी
वाराणसी में यूपी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कृषि संकाय ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने सांस्कृतिक आयोजनों के...
वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय संस्थापन सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी कृषि संकाय को मिली। प्रतियोगिता में सभी संकायों के कुल 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल के डॉ. सदानंद सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है बल्कि उनमें अनुशासन की भावना भी विकसित होती है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मनोज कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। प्रतियोगिता संयोजक प्रो. अंजू सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल के डॉ. सदानंद सिंह, डॉ सुमन सिंह का स्वागत प्रो. एनपी सिंह ने किया। संचालन डॉ. अंकित मिश्रा, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुधीर कुमार राय ने किया। इस दौरान प्रो. एनपी सिंह, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्रो. मनोज प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. सुधीर कुमार राय, प्रो. नीलिमा सिंह, प्रो. मधु सिंह, प्रो. मीरा सिंह, प्रो. अनीता सिंह, डॉ. सपना सिंह, डॉ. श्वेता, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. योगेश कुमार सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।