Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCryptocurrency Risks Expert Warns Indians After Trump s Election

‘क्रिप्टो में निवेश, सतर्कता जरूरी : शिशिर सिन्हा

वाराणसी में डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में 'क्रिप्टो करेंसी के लिए ट्रम्प की दहाड़' विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता शिशिर सिन्हा ने चेतावनी दी कि ट्रम्प के चुनाव के बाद भारतीयों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 16 Nov 2024 07:15 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को ‘क्रिप्टो करेंसी के लिए ट्रम्प की दहाड़ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार शिशिर सिन्हा ने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी को लेकर उत्साह दिख रहा है, भारतीयों को इसमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत में क्रिप्टो को रिजर्व बैंक से मान्यता नहीं है और न ही इसकी निकट भविष्य में कोई संभावना दिख रही है। ऐसे में ट्रम्प के बयान के बाद भारतीयों का क्रिप्टो में निवेश उनके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। सिन्हा ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि इसे अबतक दुनिया के किसी भी देश ने मुद्रा के रूप में स्वीकार नहीं किया है न तो किसी देश के सेंट्रल बैंक ने इसे जारी किया है। ऐसे में यह पूरी तरह से अविश्वसनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 22-23 में भारत सरकार ने क्रिप्टो पर पहली बार 30 फीसदी कर निर्धारित किया। साथ ही एक फीसदी टीडीएस भी लगाया। मगर इसका आशय यह बिल्कुल नहीं समझना चाहिए कि इससे इसे भारत मे मान्यता मिल गई। संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्रा ने किया। स्वागत डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पारुल जैन ने दिया। इस मौके पर डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. आहुति सिंह, डॉ. शालिनी आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें