स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में झूमे जवान
Varanasi News - वाराणसी में 95 बटालियन सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मंगलवार रात मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जवानों ने लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। एयर कमोडोर कुनाल काला मुख्य अतिथि रहे। कमांडेंट राजेश्वर...

वाराणसी। पहड़िया स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मंगलवार रात मनाया गया। बटालियान के मुख्यालय पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, जो रात तक चला। साथ ही बड़ा खाना का आयोजन भी हुआ। स्थापना दिवस समारोह में कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने स्पेशल गार्ड की सलामी ली और सभी को बधाई दी। बटालियन के कार्यों को याद किया। बटालियन के 37 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। वाहिनी के जवानों ने विभिन्न प्रकार के लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एयर कमोडोर कुनाल काला (एयर आफिसर कमांडिंग 4 एएफएसबी) रहे। अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह और आलोक कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि श्रीकांत मिश्र (काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी), उमेश सिंह, नितिन तनेजा, कैंट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, विपुल कुमार, जया सिंह, रोशन लाल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।