Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCriminals arriving from intent to kill councilor killed man

पार्षद को मारने के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने युवक की हत्या की

मिंट हाउस स्थित अनन्ता कॉलोनी में सोमवार की देर रात निवर्तमान सपा पार्षद विजय जायसवाल की हत्या करने बदमाश पहुंचे थे। गेट पर पार्षद के स्टाफ ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Tue, 17 Oct 2017 08:32 PM
share Share
Follow Us on

मिंट हाउस स्थित अनन्ता कॉलोनी में सोमवार की देर रात निवर्तमान सपा पार्षद विजय जायसवाल की हत्या करने बदमाश पहुंचे थे। गेट पर पार्षद के स्टाफ ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पास ही सो रहे स्टाफ के भाई श्रवण कुमार की मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने स्टाफ को भी पिस्टल की बट से घायल कर दिया और कई राउंड गोलियां चलाने के बाद भाग निकले। हालांकि लहुराबीर चौराहे पर स्कूटी सवार से टकराने के बाद चेतगंज थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने पकड़ लिया। 

अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर अनन्ता कॉलोनी में तीसरे मंजिल पर पार्षद का फ्लैट है। कॉलोनी गेट के पास कार्यालय है, जहां पर उनका स्टाफ अखिलेश मिश्रा सोता है। रात करीब 01:15 बजे दो बदमाश कॉलोनी में आए और अखिलेश से पार्षद को बुलाने के लिए कहने लगे। स्टाफ ने रात में पार्षद को बुलाने से मना कर दिया। बदमाशों ने स्टाफ को असलहे के हत्थे से चेहरे पर मार दिया। साथ ही दो तीन राउंड हवाई फायरिंग की और सफारी पर दो गोलियां चलाईं। 

वहीं कमरे में सो रहे अखिलेश के भाई श्रवण कुमार को भी गोली मार दी और चले गए। इसकी सूचना स्टाफ ने फोन कर पार्षद को दी तो वह फ्लैट की खिड़की खोलकर देखने लगे। तभी बदमाश दोबारा कॉलोनी में आ गए और पार्षद के नीचे आने का इंतजार करने लगे। पार्षद के नहीं आने पर बदमाशों ने फिर फायरिंग की और लौट गए। नशे में धुत्त बदमाश पार्षद को मारने के लिए कॉलोनी में तीसरी बार भी आए, लेकिन पार्षद के नहीं मिलने पर वह वापस लौट गए। तब तक मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी। देर रात एसएसपी आरके भारद्वाज, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, सीओ कैंट राकेश कुमार नायक समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे।

इलाज के दौरान हुई मौत
आनन-फानन में श्रवण को इलाज के लिए पहले मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर इलाज के दौरान श्रवण की मौत हो गई। बदमाशों ने श्रवण को एक गोली मारी थी, लेकिन खून अधिक बहने के कारण डॉक्टर बचा नहीं पाए। श्रवण अपने बड़े भाई से मिलने आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें